तेल टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व तेल चोरी करने के उपकरण बरामद

तेल टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व तेल चोरी करने के उपकरण बरामद

थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.10.2021 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही केशव होटल चौकी बायवाला के पास से 03 शातिर तेल चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-
1. राशिद पुत्र सम्मी नि0 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ।
2. जीशान पुत्र अलीमुद्दीन नि0 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ।
3. शाहरुख पुत्र अखलाख नि0 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ।

पत्रकार बनने का अवसर

फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।

अप्लाई करें

बरामदगी-
1. 02 तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर
2. 01 अदद चाकू नाजायज
3. 10 टायरा ट्रक बिना नम्बर
4. 03 मीटर छोटा पाईप व 3.5 मीटर बडा पाईप - तेल निकालने के लिये
5. लोहे की बाल्टी में लगी हुई तेल की कुप्पी
6. 03 प्लास्टिक की बाल्टी 20-20 लीटर

नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

   मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

Profile
Verified Kawal Hasan

Kawal Hasan Verified Public Figure • 04 Jun, 2025

About Me

Writer