मोबाइल टावर से बैट्रे चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार

मंसूरपुर । चोरी का प्रयास करते चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एटीएम काटने के उपकरण, अवैध तमंचे व मोबाइल टावर से चोरी की गई बैटरियां बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात मंसूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि घासीपुरा स्थित यूनियन बैंक का एटीएम तोड़कर कुछ बदमाश नगदी चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस को देखकर बदमाश भाग निकले।  पुलिस ने पीछा करके घासीपुरा के जंगल से 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम विजय निवासी गांव  खाजापुर बुढ़ाना मोड मुजफ्फरनगर तथा समीर, साद इलाही व सोहेल निवासीगण मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर बताएं। उनके कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस, एक चाकू, ऑक्सीजन व एलपीजी गैस के सिलेंडर, गैस कटर व बिना नम्बर की दो बाइक बरामद की गई। उनकी निशानदेही पर पिछले दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर स्थित मोबाइल टावर से चोरी किए गए बैटरे भी पुलिस ने बरामद कर लिए। सीओ खतौली ने बताया कि उक्त चोरों ने पिछले दिनों मंसूरपुर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से भी चोरी करने का प्रयास किया था। सभी शातिर किस्म के चोर हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। सभी चोरो को जेल भेज दिया गया है।

Profile
Verified Kawal Hasan

Kawal Hasan Verified Public Figure • 04 Jun, 2025

About Me

Writer